Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जल्द अयोध्या कैंट से मुम्बई के लिए चलेगी तुलसी एक्सप्रेस

जल्द अयोध्या कैंट से मुम्बई के लिए चलेगी तुलसी एक्सप्रेस

0
ayodhya samachar

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या से बम्बई जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने की वजह से सप्ताह में रोजाना ट्रेने चलाने के प्रकरण को सांसद लल्लू सिंह द्वारा रेल मंत्रालय के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाता रहा है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज के मध्य वर्तमान में चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट से जल्द चलाने की रेलवे मंत्रालय तैयारी कर रहा है। यह ट्रेन सोमवार व बुधवार को चलेगी।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अभी अयोध्या से रविवार व गुरुवार को साकेत एक्सप्रेस, 15101 व 15102 एलटीटी छपरा से मुम्बई वाया अयोध्या बुधवार व शनिवार व 22103/22104 एलटीटी अयोध्या कैंट मंगलवार को चल रही है। तुलसी एक्सप्रेस भी सोमवार व बुधवार को चलने वाली है। जिससे यात्रियों की सुविधा और बढ़ेगी। मुम्बई से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इससे आसानी होगी।
उन्होने बताया कि कहा कि रामनगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुसार सुविधाएं देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। जिसके लिए अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाय रहा है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का सौन्दयीकरण करके यहां भी यात्री सुविधाओं का विकास हो रहा है। बाराबंकी अयोध्या अकबरपुर जफराबाद रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कई रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण हो रहा है। अयोध्या कैंट से रामेश्वरम तक श्रद्धा ट्रेन संचालित हो रही है। गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या की दूरी वंदेभारत ट्रेन के संचालन से कम हो गयी। जिससे यात्रियों के समय की बचत हो रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version