Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पेट्रोलियम डीलर एसोशिएसन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

पेट्रोलियम डीलर एसोशिएसन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0

अयोध्या। पेट्रोलियम डीलर एसोशिएसन की बैठक स्थानीय होटल के सभागार मे प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ अन्य संबंधित मुद्दों औऱ पेट्रोल पंप की सुरक्षा को लेकर विचार परामर्श किया गया।
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले लगभग सात वर्षो से डीजल एवं पेट्रोल पर एक भी पैसे कमीशन नही बढ़ाया गया। एसोसिएशन द्वारा मोबाइल बाउजर वैन को उत्तर प्रदेश शासन ने बन्द कर दिया और भारत सरकार द्वारा भी मानक के विपरीत नये पेट्रोल पम्प न लगाये जाये। जिसका एशोशिएसन द्वारा कड़ा विरोध किया है। बैठक में पेट्रोल पंपों की शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया है।
उन्होंने कहा,आगामी 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश एशोशिएसन द्वारा दिल्ली के जन्तर मन्तर पर पूरे देश के डीलरो द्वारा एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन करते हुए पैट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में डीनल पैट्रोल पर कमीशन बढ़ाये जाने और आने वाले दिनो मे अन्य पेट्रोल पम्प नये लगाये जाने का विरोध उल्लेख किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजीव पाण्डेय, विनोद कुमार, टी.एन तिवारी, जिला महामंत्री राघवेन्द्रसिंह गणेश असवाल राम भवन, अभय सिंह, रबी सिंह, भोलानाथ कौशल विपिन सिंह, भानु प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, श्याम रस्तोगी, अरविन्द अग्रवाल, मनीराम वर्मा, संदीप अग्रवाल, रामप्रसाद रासेक, कपिल देव, ओम प्रकाश सिंह, राममूर्ति सिंह गिरजा शंकर सिंह, अनिल सिंह, मजहर खान इत्यादि डीलर मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version