Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विधानसभा स्तर पर होगा बूथ अध्यक्षों का होगा सम्मेलन, तैयारियों को दिया...

विधानसभा स्तर पर होगा बूथ अध्यक्षों का होगा सम्मेलन, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

0

अयोध्या। बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन को लेकर पार्टी ने स्थान व समय निश्चित कर दिया। लोकसभा क्षेत्र में 24 मंडल, 301 शक्ति केन्द्र, 2074 बूथ है। विधान सभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें विधान सभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र के प्रभारी संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलओ-2 सहित विधान सभा के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। मिल्कीपुर तथा बीकापुर विधान सभा की बैठक 27 अप्रैल, रूदौली की 28 अप्रैल तथा अयोध्या की बैठक 29 अप्रैल को आयोजित की गई है। तैयारियों को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।
लोक सभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा का सम्मेलन कलुआ मउ डिग्री कालेज, अमानीगंज रोड, बीकापुर का सम्मेलन त्रिमूर्ति होटल कोटसराय, रूदौली का सम्मेलन आर्दश विद्यालय रौजागांव, अयोध्या का सम्मेलन परमहंस डिग्री कालेज, अयोध्या में आयोजित किया गया है। जिसमें सभी आपेक्षित पदाधिकारी को आना अनिवार्य है। सम्मेलन में सरकार के मंत्री अथवा सांगठनिक स्तर पर प्रदेश का पदाधिकारी शामिल होगा।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बूथ विजय अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। पिछली बार की तुलना में हर बूथ पर अधिक मत प्राप्त करना है। जिसको लेकर बूथ अध्यक्ष व्यापक स्तर पर लोगों से सम्पर्क व संवाद स्थापित करें।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा हर बूथ पर विजय अभियान के साथ कमजोर बूथों पर अधिक सक्रियता को लेकर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें विधान सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर अयोध्या विधान सभा प्रभारी अशोक कसौधन, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, राघवेन्द्र पाण्डेय, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पलु सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version