◆ परिवार व रिश्तेदारों के आभूषणों एवम नगदी पर किया हाथ साफ
अम्बेडकरनगर। छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने आभूषण व नगदी समेत लाखों पर हाथ साफ कर दिया। घर के अंदर रखा सूटकेस टूटा हुआ व सामान बाहर बिखरा पड़ा मिला। इससे पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लग गया है। शिकायत पर पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
