Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शादी के एक दिन बाद चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को...

शादी के एक दिन बाद चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजाम

0

◆ परिवार व रिश्तेदारों के आभूषणों एवम नगदी पर किया हाथ साफ


अम्बेडकरनगर। छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने आभूषण व नगदी समेत लाखों पर हाथ साफ  कर दिया। घर के अंदर रखा सूटकेस टूटा हुआ व सामान बाहर बिखरा पड़ा मिला। इससे पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लग गया है। शिकायत पर पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

  जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मजीसा के मजरे हिलालपुर में ओंकार तिवारी के यहां शनिवार को रामनगर लखनडीह से बारात आई थी। लड़की का गौना आगामी 24 अप्रैल को है। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार दो दिन बाद गौना होने के चलते रुके हुए थे। रविवार की रात्रि में भोजन करने के उपरांत सभी लोग सोने चले गए। रात्रि में किसी समय चोर टेंट हाउस के दो पाइप के सहारे छत पर चढ़ गए और घर के अंदर उतर कर पूरा घर खंगाल दिया। वैवाहिक कार्यक्रम में देर रात तक जागने के कारण लोग गहरी नींद सो रहे थे। इसी से किसी को भनक तक नहीं लगी। घर में रखा सूटकेस व बैग घर के बाहर पशुशाला के पास टूटा पड़ा मिला। उसके अंदर रखे कपड़े आदि सामान बिखरे पड़े थे।

  परिवार वालों ने बताया कि चोर एक बैग में रखा दुल्हन के आभूषण व नगदी व रिश्तेदारों के नगदी व आभूषण अपने साथ उठा ले गए। चोरों ने वहां रखी मोबाइल को हाथ तक नहीं लगाया। घर वालों को चोरी की जानकारी सुबह हुई। घटना के बाद परिवार सदमे में है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पुलिस के सुस्त एवं टरकाऊ कार्यशैली से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पुलिस एक मामले का खुलासा नहीं कर पाती कि चोर दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं।  यदि किसी मामले में मुकदमा दर्ज भी कर लिया तो साल- साल भर मामले का खुलासा ही नहीं हो पाता।

उधर,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि चोरी के खुलासे के लिए टीमें लगी है। जांच पड़ताल की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version