Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या वासियों को आवागमन में सुविधा देने के लिए महापौर ने डीएम-एसएसपी...

अयोध्या वासियों को आवागमन में सुविधा देने के लिए महापौर ने डीएम-एसएसपी से की वार्ता

0

◆ कट पर स्थाई बैरियर के स्थान पर लगेंगे मोबाइल बैरियर


अयोध्या। रामनगरी में लगातार श्रद्धालुओं की मौजूदगी के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं एसएसपी राज करण नय्यर के साथ वार्ता किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या के नागरिकों को आवागमन में सुविधा की दृष्टि से छूट देने का फैसला किया है।

                  महापौर ने बताया कि प्रशासन ने सहमति जताई है कि कट पर स्थाई बैरियर के स्थान पर मोबाइल बैरियर लगाए जाएंगे। जो 15 से 20 मिनट के अंतराल पर खोल जाएंगें। जहां से अयोध्यावासियों एक से दूसरी ओर जा सकेंगे। हांलाकि रामपथ पर वाहनों का आवागमन  नहीं होगा। उन्होंने बताया कि दीनबंधु तिराहा, रामघाट चौराहा, गैस गोदाम, विद्याकुंड, अशर्फी भवन चौराहा, राजघाट, साकेत पेटोल पम्प पर लगाए गए बैरियर से अयोध्या वासियों को आधार कार्ड दिखाकर वाहन सहित आने जाने की सुविधा अब मिलेगी। इस संबंध में नगर निगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंस भी किया जाएगा।

                  महापौर ने कहा कि देवकाली तिराहा, दीनबंधु तिराहा, टेढ़ी बाजार, लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल आदि स्थानों पर एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध होगी। जहां से नागरिक आपात स्थिति में चिकित्सकीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ कम होने पर सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी। अन्य ट्रैफिक विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अवैध पार्किंग को चलने नहीं दिया जाएगा। निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने नहीं दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version