अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पार्षद व पूर्व पार्षदों के साथ बैठक हुई। सोमवार को पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय के नेतृत्व में महानगर कमेटी द्वारा अयोध्या में यातायात की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। लेकिन व्यवस्था के नाम पर प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं। अभी हाल में चिकित्सा के अभाव में सेवानिवृत प्रोफेसर की मृत्यु हो गयी। अयोध्या में बैरिकेटिंग की वजह से उनको अस्पताल तक नहीं ले जाया जा सका। महानगर महासचिव ने कहा कि अयोध्या में रहने वाले सभी लोग परेशान है। अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे है। स्कूली बच्चे स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहे है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि बैठक में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, पार्षददल नेता विशाल पाल, पार्षद अर्जुन यादव सोमू, अखिलेश पांडे, फरीद कुरैशी, राम अजोर यादव, नौशाद राईन, औरंगजेब खान, डा घनश्याम यादव,सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, ईशा कुरैशी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।