अयोध्या। ईरिक्शा व ईरिक्शा की बैट्री चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम जलालपुर थाना बीकापुर व विक्रम पुत्र तालुकदार निवासी चांदपुर थाना बीकापुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक ईरिक्शा व चार ईरिक्शा बैट्री बरामद की गई है। मामले में थाना पूराकलंदर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार किए गये आरोपी विक्रम के उपर इससे पहले कोतवाली बीकापुर में सात मुकदमें पंजीकृत किए गये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामअशीष यादव थाना पूराकलन्दर, उपनिरीक्षक फरीद खां थाना पूराकलन्दर, उपनिरीक्षक पवन कुमार थाना पूराकलन्दर, उपनिरीक्षक रामसागर गुप्ता थाना पूराकलन्दर, हेड कास्टेबल राकेश गुप्ता थाना पूराकलन्दर, कास्टेबल सलिल कुमार थाना पूराकलन्दर व कास्टेबल नवीन कुमार थाना पूराकलन्दर शामिल रहे।