जलालपुर ,अंबेडकर नगर। सप्ताह भर पूर्व युवती को बहला फुसलाकर भागने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के एक गांव का है । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 3:00 बजे विपक्षू द्वारा फोन किया गया और वह घर से बाहर गई जिसे विपक्षी ने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया ।पुलिस ने आरोपी विवेक निवासी अहिरौली थाना कटका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया इसी दौरान 19 अप्रैल को कटका पुलिस ने वांछित आरोपी विवेक को बहद ग्राम अहरौली को गिरफ्तार कर लिया और युवती को बरामद कर लिया। टीम में उप निरीक्षक रुपेश सिंह कांस्टेबल सुरेश यादव, अनीता यादव शामिल रही। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया है