Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दिशांत ई-मार्ट शोरूम का हुआ उद्घाटन

दिशांत ई-मार्ट शोरूम का हुआ उद्घाटन

0

अयोध्या। देवकाली रोड वजीरगंज स्थित पेट्रोल पंप के बगल दिशांत ई-मार्ट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का उद्घाटन हुआ। शोरूम का उद्घाटन नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन राजेंद्र प्रसाद व डॉ शेर बहादुर सिंह सदस्य उच्च शिक्षा सेवा आयोग की उपस्थिति रही। शोरूम के प्रोपराइटर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र ओढाकर स्वागत किया।
इस दौरान अम्बरीष सिंह ने कहा कि हमारे शोरूम में सभी कंपनियों के उच्च क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है, उद्घाटन के पहले दिन शोरूम में विशेष ऑफर दिया जा रहा है इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक का कोई भी आइटम की खरीद पर एक निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। हमारे शोरूम में ब्रांडेड एसी, कूलर, फ्रिज, पंखा मिक्सी, वाशिंग मशीन सहित तमाम प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है। शोरूम उद्घाटन के दौरान अम्बरीश सिंह के भाई गिरीश सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, अनिल सिंह, भूपेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह, अभय कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पत्रकार राकेश सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, हरीश सिंह, धीरेंद्र सिंह शाहित तमाम लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version