जलालपुर, अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र जलालपुर के हाजीपुर ग्राम निवासी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा उन्नाव में हिंदी के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर आर पी वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड से 18 मई को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इसके संबंध में जानकारी देते हुए स्वयं प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि यह अवार्ड इकोनॉमिक्स ग्रोथ फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया जाएगा प्रोफेसर वर्मा की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीएचयू एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से एमफिल पीएचडी वह डिलीट की उपाधि प्राप्त हुई माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए इन्होंने लंबित भार्तियो का निस्तारण कराया तथा प्रतियोगी छात्रों के लिए हेल्पलाइन टेस्ट स्लिप परीक्षा में कार्बन कॉपी का प्रयोग एवं सीसीटीवी कैमरा जैसे उल्लेखनीय कार्य किया उनकी कविताएं देसी व विदेशी भाषा में अनुवादित हैं इन्होंने 82 से अधिक पुस्तक लिखी हैं तथा 200 से अधिक शोध पत्र भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं