अयोध्या। प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कदम उठाते हुए अयोध्या नगर निगम ने शुक्रवार को स्प्रिंकलर वाहन पूजन-अर्चन के साथ नगर को समर्पित किया। लगभग आठ हजार लीटर क्षमता के इस वाहन को नारियल फोड़कर पूजन- अर्चन के के बाद हरी झंडी दिखाकर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने रवाना किया। डेमो के तहत नगर के पेड़ पौधों की धुलाई की गई।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि इस मशीन से अयोध्या की हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। पार्क के अलावा अन्य स्थानों पर लगे पेड़-पौधों की सिंचाई एवं सफाई हो सकेगी। इससे नगर को वायु प्रदूषण से निजात दिलाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, पार्षद अनिल कुमार सिंह, रामभवन यादव, राजेश गौड़, कर्पूरी ठाकुर, ओरौनी पासवान, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र मिश्र, अपर नगर आयुक्त जलकर वागीश शुक्ल, सीएफआई कमल कुमार, सहायक अभियंता जयकुमार आदि मौजूद रहे।