कुमारगंज, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव के पास एनएच 330ए पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुघर्टना में कार सवार तीन की मौत हो गयी। जबकि एक घायल है। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह ने बताया की चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया ,वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पूरे घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली अयोध्या निवासी अंकुर पुत्र राम कुमार श्रीवास्तव , रत्नाकर पुत्र राकेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव पुत्र भोलानाथ,कृष्ण कुमार पांडेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय बैगनार कार से सुल्तानपुर जिला के बल्दीराय थाना क्षेत्र में निमंत्रण गए थे।
