टांडा अंबेडकर नगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान नेता विभिन्न मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि एनएच 233 से प्रभावित 43गांव के प्रभावित किसानों को आवासीय दर से प्रति कर दिलाए जाने को लेकर काफी दिनों से मांग की जा रही है, लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि सात जून तक प्रशासन हमारी मांगों को नहीं पूरा करता है तो आठ जून को किसान पंचायत किया जाएगा। यदि प्रशासन इसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं करता है तो किसान मजबूरी में कुछ भी कर गुजरने को विवश होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान त्रिभुवन मौर्य, लक्षीराम वर्मा, जसवंत कुमार, देवीदीन सहित अन्य मौजूद रहे।