अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनावां मजरे कुड़ौली में आगामी 29 अप्रैल को होने वाली परशुराम जयंती की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पांडे बब्बू व अरुणाकर पांडे घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम मे आने का निवेदन कर रहे हैं । बुधवार को बीकापुर विधायक अमित सिंह के गृह आवास महौली पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। पिछले 5 वर्ष से हो रहे भगवान परशुराम की जयंती पर कार्यक्रम हो रहा है।
आयोजक करुणाकर पांडे के पिता ने बताया कि विगत 5 वर्षों से लगातार भगवान श्री परशुराम की जयंती गांव में स्थापित भगवान परशुराम के मंदिर पर मनाते आ रहे हैं। इस साल 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम को भव्यता से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप् दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान होंगे जिनकी उपस्थिति में ही कार्यक्रम संपन्न होता आ रहा है । कार्यक्रम में अमित सिंह चौहान व जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ सतीश चंद्र शर्मा खाद्य एवं रसद मंत्री, प्रांशु दत्त एमएलसी व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर, विधायक विपुल दुबे, योगेश शुक्ला, रामचंद्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, चंद्रभान पासवान, राज बाबू सहित प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थित रहेगी।