अयोध्या। पहलगाम में आतंकी घटना पर देश भर में भारी जनाक्रोश व्याप्त है। गुरूवार को अयोध्या में कई समाजिक संगठनों ने प्रर्दशन कर अपना विरोध दर्ज कराया। अयोध्या में संतो तथा तीर्थ पुरोहित समुदाय ने आतंकवाद का पुतला फूंका। पाकिस्तान तथा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया।
बुधवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि यात्रा हेमंत जयसवाल के नेतृत्व में गुलाबबाड़ी मैदान से चौक घंटाघर तक निकाली गई। यात्रा में विधायक वेद प्रकाश गुप्तए महापौर गिरीश पति त्रिपाठीए महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की व आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई गई।
