Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – विधायक

आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – विधायक

0

◆  विधायक की मौजूदगी में विहिम पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा


अयोध्या। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी निलिख टीकाराम फुंडे को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी निर्णायक नीति बनाई जाए, देशद्रोही तत्वों को किसी भी प्रकार की राहत या सहानुभूति न दी जाए, सुरक्षा बलों को आतंकवाद से निपटने हेतु पूर्ण स्वतंत्रता और नवीनतम संसाधन उपलब्ध कराए जाए, शहीदों के परिवारों को सम्मानजनक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े निर्णय लिए हैं। अब सहनशीलता नहीं, ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। सरकार इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

विहिम के जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने कहा कि देशद्रोहियों के लिए अब कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जो भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो, उस पर तुरंत और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों को आतंकियों से मुकाबला करने के लिए पूरी छूट और नवीनतम संसाधन मिलने चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की जरूरत है।

ज्ञापन देने वालों में मृत्युंजय श्रीवास्तव, सागर सोनकर, अंकित सोनकर, उमेश सिंह, दिलीप साहू, विजय शंकर पाण्डेय, रमेश शास्त्री, शेर बहादुर सिंह, दीपक कुमार भट्ट, शिवकरन सिंह, राम सुभाव ललित, रामयज्ञ पाण्डेय, जवाहर सोनकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version