मिल्कीपुर, अयोध्या। किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर पर मक्का, कोदो व रागी का बीज उपलब्ध है। किसान को उपजाऊ बीज खरीद कर अपने खेतों की बुवाई करके समय पर फसल तैयार करने का सुनहरा मौका है।
किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर पर मक्का कोदो तथा रागी का बीज उपलब्ध है। केंद्र पर किसान समय से पहुंच कर बीज की खरीददारी करके खेत की बुवाई कर सकते हैं। किसान कल्याण केंद्र प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मक्का 265 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री की जा रही है। जिस पर 90 प्रतिशत सब्सिडी भी 5 से 10 दिन के अंदर कृषकों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। मक्का बीज एच क्यू पीएम 5 प्रजाति का है। वहीं कोदो तथा रागी का बीज बिल्कुल निशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों को बीज की खरीददारी करनी है वह तत्काल किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर पर पहुंचकर समय से बीज की खरीददारी कर सकते हैं जिससे समय पर उनकी बुवाई करके मुनाफा कमा सके। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि केंद्र पर आए मूंग 4 पैकेट, अरहर 34 पैकेट , बाजरा 25 पैकेट, ज्वार 20 पैकेट, सावा 40 पैकेट सहित उर्द 69 पैकेट बीजों को किसानों में बांटा जा चुका है। वहीं केन्द्र पर मक्का, कोदो व रागी का बीज अभी केन्द्र पर उपलब्ध है।