Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारी को लेकर सपा शिक्षक सभा ने की बैठक

मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारी को लेकर सपा शिक्षक सभा ने की बैठक

0

अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कालिका प्रसाद अंबिका प्रसाद माध्यमिक विद्यालय कुचेरा में बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष  रामचेत यादव व संचालन जिला महासचिव डॉ. घनश्याम यादव ने किया।

बैठक में प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी शिक्षक सभा डॉ जितेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा की मिल्कीपुर उपचुनाव को अधिकतम वोटो से जीतने के लिए शिक्षकों ने कमर कस ली है । उन्होंने कहा की प्रत्येक जनपदीय एवं प्रदेशीय पदाधिकारी पांच पांच पोलिंग स्टेशनों की जिम्मेदारी लेंगे और वहां किए गए कार्यों की प्रगति आख्या जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रभारी तक पहुंचाएंगे। सभी शिक्षक गण जन- जन तक समाजवादी पार्टी की कार्यों और नीतियों को पहुंचते हुए पार्टी की विजय सुनिश्चित करने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।

 शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि विगत चुनाव की तरह इस बार भी मिल्कीपुर की जनता विपक्षियों के सारे चुनावी हथकंडों का जवाब समाजवादी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत कर देगी। शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं सहप्रभारी मिल्कीपुर डॉ. बिलाल अहमद खान ने कहा की जनता हमेशा फिरका परस्ती के खिलाफ रही है और इस बार भी समाजवादी पार्टी को चुनाव जिताकर ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी करेगी ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार बैठक को जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह यादव रामचेत यादव, अवनीश प्रताप सिंह, आनंद शुक्ला ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर राजदेव यादव, कश्यप यादव, उपेंद्र यादव, तुलसीराम, शिव मगन, रामनरेश यादव, विवेक मनोज, वीरेंद्र यादव, अनुज , मोहम्मद आसिफ सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version