Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या में 300 पुलिस कर्मियों के लिए बनकर तैयार हुआ आवास

अयोध्या में 300 पुलिस कर्मियों के लिए बनकर तैयार हुआ आवास

0

◆ 14 करोड़ की लागत से पुलिस विभाग की भूमि पर हुआ निर्माण


अयोध्या । रामनगरी में 300 पुलिस कर्मियों का आवास बनकर तैयार हो गया है। अयोध्या धाम में तुलसी कन्या इंटर कालेज के पीछे पुलिस विभाग की भूमि पर चार मंजिला इमारत  की अब हैंडओवर की तैयारी की जा रही है। मार्च तक पुलिस विभाग को हैंडओवर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है।

अयोध्या धाम में विभिन्न स्थलों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब तक अयोध्या ड्यूटी करने के लिए अयोध्या नगर से लगभग सात किमी जाना पड़ता था। कभी-कभी जाम या विभिन्न दिवस में लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के समय जब वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाते थे तो ऐसे समय मे मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।


भवन में पीसी हॉल, कमांडेंट कक्ष भी


14 करोड की लागत से बने चार मंजिला भवन में न सिर्फ 300 पुलिसकर्मियों के रहने के इंतजाम हैं बल्कि पीसी हॉल, कमांडेंट कक्ष समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के जेई रत्नेश ने बताया कि हमने डेडलाइन से पहले ही निर्माण पूरा कर लिया है। अब हैंडओवर होना है। इसके लिए पत्राचार किया जाना है। श्रेयांश ट्रेडिंग एंड कन्सट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि हमने सारा कार्य जनवरी में ही पूरा कर लिए था। जीएम रचित वर्मा ने बताया भवन को अत्याधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version