जलालपुर, अंबेडकर नगर। सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना में वसूली करने की शिकायत भाजपा नेत्री द्वारा तहसील दिवस में किए जाने से हडकंप मच गया है। शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर आख्या देने के लिए निर्देश दिया है। मामला जलालपुर ब्लाक अंतर्गत बीबीपुर भूसौली गांव से जुड़ा हुआ है। जहां आवास जांच के लिए कृषि विभाग के एक अधिकारी को बनाया गया है जो पात्र लाभार्थियों के वास्तविक स्थिति की जांच कर ब्लॉक मुख्यालय को देना है । कृषि अधिकारी द्वारा लाभार्थियों से दो हजार वसूले जाने की शिकायत भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष छाया पाठक ने बीते तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है । जिस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक के बीओ पीआरडी सुनील यादव को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बीओ पीआरडी सुनील यादव ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ता व कृषि विभाग के अधिकारी को बुलाया गया है इसके बाद ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जाएंगे।