Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मंडलायुक्त को प्रतीक ध्वज लगाकर किया झंडा दिवस की शुरूआत

मंडलायुक्त को प्रतीक ध्वज लगाकर किया झंडा दिवस की शुरूआत

0

◆ जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतीक ध्वज लगाकर किया स्वैच्छिक अंशदान


अयोध्या। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वाधान में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2024 का शुभारम्भ ले. कर्नल संजीव कुमार जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त गौरव दयाल को प्रतीक ध्वज लगाकर किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने सैनिकों व उनके परिजनों को झण्डा दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सैनिकों के कल्याणार्थ ऑनलाइन माध्यम से स्वैच्छिक योगदान भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी, सलिल कुमार पटेल अपर जिलाधिकारी नगर, ममता सिंह मुख्य कोषाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं पुलिस कर्मियों तथा आम नागरिकों को प्रतीक ध्वज भेंट किया गया। साथ ही सभी ने झंडा निधि में स्वेच्छापूर्वक अंशदान किया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा गत वर्ष सर्वाधिक धन संग्रह करने वाले 10 विभागाध्यक्षों, संस्थानों के प्रभारियों कॉ उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ. अमृता जायसवाल उप निबंधक बीकापुर, एम.एम. शुक्ला प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, विमल कुमार जोशी प्रधानाचार्य जे.बी. एकेडमी हौसिला नगर, अजय कुमार वर्मा प्रधानाचार्य बाबूलाल पराग देवी पटेल गायत्री इं.का. अलीगंज, अरविन्द यादव अधिशाषी अभियन्ता खण्ड कार्यालय उ.प्र. जल निगम (ग्रामीण), नीलम गुप्ता प्रधानाचार्या बापू बालिका इंटर कॉलेज, यशवंत कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी तारून, ओंकार नाथ प्रधानाचार्य राजकीय इं.का., कुसुमलता प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इ.का.एवं बृजेश कुमार मिश्रा जिला पूर्ति अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सैन्य बलों के प्रति देश के नागरिकों द्वारा सम्मान तथा  कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है। नागरिक इस अवसर पर सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण हेतु स्वेच्छा से धनराशि दान कर सकते हैं। झंडा निधि में दान की गयी धनराशि पूर्णतया आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर कार्यालय के श्री जगदीश प्रसाद, तारक प्रसाद, स्मृति सिंह, प्रेमचंद यादव, शिवकुमार, उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version