Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आठ दिसंबर को ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला का होगा भव्य उद्घाटन

आठ दिसंबर को ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला का होगा भव्य उद्घाटन

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी आलापुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर के साथ आगामी आठ दिसंबर को शुभारंभ होने वाले ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला की तैयारियों का जायजा लिया। लगभग एक माह तक चलने वाले गोविंद साहब मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस मेले में जनपद के साथ ही आसपास के जनपदों, प्रदेश एवं देश से बड़ी संख्या में मेलार्थी एवं श्रद्धालु आते हैं, कुछ प्रमुख तिथियों में यहां श्रद्धालुओं  के आने की संख्या कई लाख तक पहुंच जाती है।

इस प्रसिद्ध एतिहासिक मेले को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में अवशेष साफ–सफाई के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा निरंतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मेला के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रकाश की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में एवं उसके सम्पर्क मार्गों के अवशेष मरम्मत के कार्यों को उद्घाटन से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त दुकानों एवं झूलों आदि में सुरक्षा के मानक को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु प्रयाप्त पानी के टैंकर लगाने, आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था समय से करने तथा टॉयलेट आदि की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में समय समय पर एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेलार्थियों के यातायात एवं आवागमन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने, मेलार्थियों के वाहनों की पार्किंग की बेहतर एवं सुगम व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जगह–जगह अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। संपूर्ण मेले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला में किसी भी दशा में किसी भी प्रकार का मिलावटी खाद्य पदार्थ ना बिकने पाए। दुकानदार अपने दुकानों में विद्युत सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षाओं का विशेष ध्यान रखें। सभी दुकानदार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई पर स्वयं भी विशेष ध्यान दें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि गोविंद साहब मेला एक पौराणिक एवं ऐतिहासिक मेला है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इसकी महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए गोविंद साहब मेला को प्रांतीयकृत मेला का दर्जा दिलाए जाने कार्य प्रक्रिया में है। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version