अयोध्या । पल्स पोलिया अभियान एसएनआईडी के लिए गठित टास्क फोर्स की नियमित टीकारण के संचालन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अभियान रविवार से प्रारम्भ किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डा संजय जैन ने किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद अयोध्या को पोलियो मुक्त करने के लिए निरन्तर अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें 8 दिसम्बर को बूथ गतिविधियों, 9 से 13 दिसम्बर तक घर-घर जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। 16 दिसम्बर को बी टीम एक्टिविटी चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1271, ट्रांजिट टीम-57 मोबाइल टीम-35 है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी स्टैटिक बूथ लगाये जायेंगे। पल्स पोलियो एनआईबी अभियान के तहत दिसम्बर चरण 2024 में 0-5 वर्ष के अनुमानित बच्चे अर्बन सहित 306250 है, जिन्हे शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाना है। अर्बन अयोध्या का लक्ष्य 23633 है। अर्बन नोडल/सभी अधीक्षक अपने क्षेत्र का विगत चरण के बूथ दिवस में छूटे बच्चे की सूची लेकर उन्हें पोलिया डाप अवश्य पिलाएं। घर-घर भ्रमण के दौरान भी सूची के अनुसार विगत चरणों के छूटे बच्चों को ट्रैक कर पोलियो खुराक से आच्छादित अवश्य किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी प्लानिंग यूनिट इस चरण में बूथ कवरेज प्रत्येक दशा में लक्ष्य का कम से कम 90 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य इकाई पर तैनात सभी स्वास्थ्य कार्यकत्री की ड्यूटी अवश्य लगायी जाये। अति संवेदनशील समूह व क्षेत्र में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। अकाउंटेबल पर्यवेक्षक में सुधार की आवश्यकता है। शासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिये जाने का निर्देश का अनुपालन किया जाए। एचआरए, एचआरजी क्षेत्र में हाऊस टू हाऊस एक्टिविटी के दौरान विशेष ध्यान दिया जाना है, जिसमें मयाबाजार, पूरा बाजार, मसौधा, अर्बन अयोध्या, सोहावल, को विशेष ध्यान रखना है। जनपद में भट्टे पर मोबाइल टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।