अयोध्या। चाय में नशीला पदार्थ मिला कर ड्राइवर को अचेत कर मालवाहक वाहन को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया वाहन, एक मोटर साइकिल, नशीला गोलियां व अन्य सामान बरामद किए गए है। पिकअप वाहन की चोरी के मामले में थाना कैण्ट पर 7 मई को मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ित ने बताया कि 2 मई को उसका ड्राइवर भेलसर में चाय पीने रुका था, जहां दो अजनबी उसे प्लाई लाने के बहाने जलालाबाद प्लाई फैक्ट्री ले गए। ड्राइवर को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए।
मुखबिर की सूचना पर 22 मई की रात 2.50 बजे रायपुर शारदा सहायक नहर पुलिया के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद वाहन के साथ इनसे नशीली गोलियां, मोबाइल फोन, नकद रुपये और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
गिरफ्तार अपराधी और उनका आपराधिक इतिहासः
दयाशंकर भारती पुत्र होरीलाल निवासी मिर्जा मुराद, वाराणसी, 20 से अधिक मामलों में आरोपीः चोरी, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, आर्म्स एक्ट, सहित अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त।
संदीप पुत्र रामलाल निवासी सवई, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर, हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, जैसे मामलों में नामजद, आपराधिक गतिविधियों में पुराना इतिहास।
लक्ष्मण यादव पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी परसा, सुल्तानपुर, धोखाधड़ी, सरकारी धन के गबन सहित कई गंभीर धाराओं में अभियुक्त।
बरामदगी – एक महिंद्रा पिकअप, एक मोटरसाइकिल, 25 नशीली गोलियां, 06 मोबाइल फोन, 700 रुपये नकद
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी – प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कैण्ट, स्वाट व सर्विलांस टीम ने मिलकर यह सफलता हासिल की। टीम में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल सहित कुल 25 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।