अयोध्या। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे ‘नगर की सरकार आपके द्वार’ अभियान के तहत गुरुवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बड़ी देवकाली और संत कबीरनगर वार्ड में आमजन से संवाद किया। अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सफाई, जलनिकासी, सड़क और बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याएं महापौर के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का उन्होंने भरोसा दिया।
सुबह सवा सात बजे देवकाली मंदिर से अभियान की शुरुआत हुई, जहां नगर निगम की टीम एकत्र थी। इस दौरान महापौर ने मंदिर पर स्थाई रूप से सफाईकर्मी तैनात करने का निर्देश दिया। गली में टूटी पटिया और जाम नाली को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। रेलवे क्रॉसिंग से साकेतपुरी तक नाला निर्माण कराने की बात भी कही गई।
शक्तिनगर कॉलोनी में नागरिकों ने जलभराव की समस्या उठाई, वहीं कुछ जगहों पर बिजली के तार नीचे लटके मिले, जिनके समाधान के लिए पत्राचार की बात कही गई। राधेश्याम तिवारी ने कालोनी में सीवेज सिस्टम की कमी और सीसी रोड की मांग रखी, जिस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव कार्य संतोषजनक पाया गया।
संत कबीरनगर वार्ड में पार्षद चंदन सिंह ने गलियों में रैंप की ऊंचाई का मुद्दा उठाया, जिस पर रीडगंज से बड़ी देवकाली होते हुए दर्शननगर तक सभी रैंप ऊंचा कराने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग के नाले को नालियों से जोड़ने और बरसात से पहले जल बहाव की व्यवस्था सुधारने की बात कही गई। बछड़ा सुल्तानपुर में जलापूर्ति की समस्या पर जलकल अभियंता को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ओवरब्रिज के नीचे मवेशी बांधने और गोबर जमा होने पर महापौर ने नाराजगी जताई। आचार्य नरेंद्रदेव रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया गया। वजीरगंज में जलनिकासी के लिए पाइप डालने और टूटी नाली की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। भाजपा नेता संग्राम सिन्हा, अनुभव जायसवाल, वीरेंद्र पांडेय, उमेश सिंह सहित कई पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
पार्ककीचारदीवारीकीमरम्मतकेनिर्देश
महापौर ने अंजनीपुरम वार्ड के पार्क की टूटी चारदीवारी को दुरुस्त कराने और मुख्य द्वार पर रखे कूड़ेदान को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में दो गेट पर्याप्त हैं, अन्य गेट बंद करा दिए जाएं।