अयोध्या। सेना के शौर्य को नमन करते हुए भाजपा करियप्पा मंडल द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शुक्रवार को देशभक्ति के नारों के साथ रिकाबगंज चौराहा से प्रारंभ हुई और नियावां चौराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा का संयोजन करियप्पा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायकवेदप्रकाशगुप्ता ने कहा, “देशकीसीमाओंकीरक्षाकरनेवालेहमारेवीरजवानोंकासम्मानकरनाहरनागरिककानैतिकदायित्वहै।ऐसेआयोजनोंसेयुवापीढ़ीमेंराष्ट्रप्रेमकीभावनाऔरभीमजबूतहोतीहै।” महानगरअध्यक्षकमलेशश्रीवास्तव ने कहा, “तिरंगाहमारेराष्ट्रीयस्वाभिमानकाप्रतीकहै।यहयात्रानकेवलसेनाकोसम्मानदेनेकामाध्यमहै, बल्किसमाजकोएकजुटकरदेशकेप्रतिसमर्पणकासंदेशभीदेतीहै।”
पूरी यात्रा देशभक्ति के गीतों, जयघोष और तिरंगों से सजी रही, जिसने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति में रंग दिया। यात्रा में सहकारी बैंक के सभापित धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, विकास सिंह, रीना द्विवेदी,अभय सिंह, बब्लू मिश्र, धीरज यादव सहित बड़ी संख्या में युवाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।