अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच ने तुर्की ओर अजरबेजान के उत्पादों के बहिष्कार करने का आह्वान किया है। संगठन के संयोजक सुशील जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियो ने चौक स्थित शहीद स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
व्यापार अधिकार मंच के संयोजक व भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने कहा कि हमें हमारी सेना, सैनिकों और भारत सरकार पर गर्व है जिस तरह से पहलगाम में 28 निर्दोषों को परिवार के सामने धर्म पूछकर आतंकवादियों ने हत्या की। उसके बाद मोदी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादी आतंकवादियो के अड्डे एवं परमाणु हथियार संपन्न आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान का जो हाल किया वो पूरे विश्व को मालूम हो गया। विश्व प्रकाश रूपन ने आपरेशन सिंदूर से जुड़े योजनाकारों एवं जल थल नभ तीनों सेनाओं की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। शैलेंद्र सोनी रामू ने बताया की सोमवार को ज़िलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई पत्र प्रेषित किया जायेगा ।
मौके पर विश्वप्रकाश रूपन, राजेश माखीजा सागर कार्यक्रम संयोजक, प्रवीण रस्तोगी, राजकुमार मोटवानी, शैलेंद्र सोनी रामू, रमेश जायसवाल, संदीप गुप्ता, राजा कौशल, अंकित चौरसिया, जया रहेजा, नीरज जायसवाल, दयाल यादव, नितिन गुप्ता, राजेश रस्तोगी काली, अश्विनी अग्रवाल, तैय्यब, अर्जुन गुप्ता, दिनेश तुलस्यानी, लक्ष्मण माखीजा, सुशील माखीजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।