◆ अयोध्या धाम के वार्डों को होगी 24 घन्टे पेयजल की सप्लाई
◆ अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत 200 करोड़ की लागत से पेयजल व्यवस्था में होगा सुधार, तीसरे फेस का जल्द शुरू होगा काम
अयोध्या। अमृत योजना 2.0 के तहत नगर निगम के अयोध्या धाम वाले इलाके में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस परियोजना के तहत अगस्त 2025 तक अयोध्या धाम के सभी वार्डों में बिना मोटर या सबमर्सिबल पंप के 21 मीटर की ऊंचाई तक प्रेशर के साथ पानी की आपूर्ति होगी। यह परियोजना न केवल अयोध्या के निवासियों के जीवन को सुगम बनाएगी, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी इस पवित्र नगरी को सुविधाजनक बनाएगी। केंद्र सरकार की अमृत योजना 2.0 के तहत शुरू की गई इस 200 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य अयोध्या धाम को 24×7 स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।
तीन चरण की योजना, पहले का काम लगभग पूरा

इस परियोजना को तीन चरणों में लागू किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा के अनुसार, पहले चरण में सात वार्डों में 24×7 पेयजल आपूर्ति का कार्य अंतिम चरण में है। अवधपुरी के दो वार्डों में शत-प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बाल गंगाधर तिलक जैसे अन्य वार्डों में 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। परियोजना के दूसरे चरण में अयोध्या धाम के नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को शामिल किया गया है। इस चरण में कार्य तेजी से चल रहा है और अगस्त 2025 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि यह अयोध्या के हर घर में स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी।
