Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या साकेतपुरी में हुआ शिवाय हास्पिटल का उद्घाटन

साकेतपुरी में हुआ शिवाय हास्पिटल का उद्घाटन

0

अयोध्या। नियावा मछली मंडी स्थित शिवाय हॉस्पिटल का साकेतपुरी कालोनी में उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी व दशरथ गद्दी मंदिर के महंत बृजमोहन दास रहे। शिवाय हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ आशुतोष उपाध्याय एमबीबीएस एमडी मेडिसिन ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल पहले नियावा मछली मंडी में था। लेकिन वहां पर जगह की कमी होने के कारण आधुनिक मशीने नहीं थी। जिससे मरीजों का सही से इलाज हम नहीं कर पा रहे थे। अब हमने अपना शिवाय हॉस्पिटल साकेतपुरी कॉलोनी में पेट्रोल पम्प के आगे शिफ्ट कर दिया है। डा. सी एच दुबे रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि शिवाय हॉस्पिटल मे मरीजो कि सुविधाओं के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है। पैथोलॉजी व आईसीयू, वेंटीलेटर, एम्बुलेंस, लग्जरी प्राइवेट वार्ड, जनरल वार्ड, मेडिकल स्टोर व 24घंटे इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध है। मौके पर डॉ सीएच दुबे, रेडियोलॉजिस्ट, करुणाकर पांडे, संजय तिवारी, डिपुल पांडे, मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version