Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भाजपा नेता ने लगाए सरकारी डॉक्टर पर गंभीर आरोप, निजी क्लीनिक के...

भाजपा नेता ने लगाए सरकारी डॉक्टर पर गंभीर आरोप, निजी क्लीनिक के जरिए मरीजों से वसूली का आरोप

0
ayodhya samachar

◆  मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग, चिकित्सक ने आरोपों को किया खारिज


मिल्कीपुर, अयोध्या। 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल कुमारगंज में तैनात फिजिशियन डॉ. अरविंद मौर्या पर भाजपा नेता ने गंभीर आरोप लगाए है। आरोपों पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि डॉ. अरविंद मौर्या सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी जीवन क्लीनिक जाने के लिए बाध्य करते है। उनका आरोप है कि डॉ मौर्या अस्पताल में मरीजों की जांच करवाते हैं, लेकिन शुल्क निजी क्लीनिक पर लिया जाता है। उनकी पत्नी सुरभि मौर्या भी अस्पताल के आवासीय परिसर में निजी मरीजों की जांच करती हैं। उनका आरोप है कि चिकित्सक के भाई अरुण कुमार मौर्या अस्पताल गेट के सामने मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, जहां मरीजों को दवा लेने के लिए बाध्य किया जाता है।
भाजपा नेता डॉ रजनीश सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पूरे प्रकरण की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की हैं।
डा अरविंद मौर्या ने पूरे मामले को झूठा बताया है उनका कहना है जीवन क्लीनिक का संचालन उनकी पत्नी के द्वारा किया जाता है। जहां पर वे अपनी पत्नी को लेने गए थे। जिस दौरान की फोटो है। उन्हे फर्जी फंसाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवालः सरकारी डाक्टरों की निजी पै्रक्टिस पर सरकार बेहद सख्त है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इसके लिए निर्देश अधीनस्थों को देते रहते है। फिर भी जिले के कई स्थानों पर इस तरह की बातें सामने आती है। निजी प्रैक्टिस को रोकने स्वास्थ्य विभाग इस पर क्या कदम उठाएगा इस प्रशासनिक कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version