जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के भदोई गांव के समीप सड़क किनारे खड़े अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना शाम पांच बजे की जब अशरफपुर भुवा निवासी मंशाराम पुत्र कल्प नाथ 56 वर्ष मालीपुर चौक के समीप सड़क किनारे खड़े थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंशाराम गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मंशाराम की पुत्री रेखा की अप्रैल माह में शादी है बताया जाता है कि बेटी की शादी के ही इंतेजाम में वह किसी काम से मालीपुर गया था। जहां अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उस की मौत हो गयी। मृतक के एक पुत्र व पुत्री हैं घर की हालत काफी दयनीय है। बेटा अभी कक्षा 8 का छात्र है। जिस का रोते रोते बुरा हाल है। छोटी सी उम्र में उस पर घर की जिम्मेदारियां आगयी। बहन की शादी अब कैसे होगी यह कहते हुए रोते रोते बदहवाश हो जारहा है। एसओ मालीपुर आशुतोष शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।