Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नगर निगम के दस पार्को को दिया जाएगा ‘जिम वाला लुक’, लगेंगे...

नगर निगम के दस पार्को को दिया जाएगा ‘जिम वाला लुक’, लगेंगे जिम के उपकरण

0
ayodhya samachar

◆ सरकार ने जिम की स्थापना के लिए स्वीकृत किया है 1.5 करोड़ रुपये


अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र के 10 पार्कों को जिम वाला लुक दिया जाएगा। इसके लिए पार्कों में जिम के उपकरण लगाए जाएंगे। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद नगर विकास के कार्यों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंर्तगत नगर में 18 जगहों पर हेल्थ एटीएम की शुरुआत कराई गई है। इसमें खून की तमाम जाँचे मार्केट से कम रेट पर उपलब्ध हैं। पार्कों में व्यायाम के लिए जिम के उपकरणों को रखाने का इंतजाम कर रही है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि नगर वासियों को हर वो सुविधाएं दें, जो बड़े बड़े महानगरों में मिल रही है। पार्कों में जिम की योजना भी उसी में से एक है।


1.50 करोड़ आएगी लागत


10 पार्कों में जिम के उपकरण लगाने की लागत 1.50 करोड़ रुपये आएगी। यह ओपन जिम रहेंगे। प्रत्येक पर 15 लाख रुपये की लागत आएगी। उपकरणों के स्थापन के लिए 600 मीटर चौड़े रास्ते का निर्माण, प्लांटर्स के साथ आरसीसी बेंच की स्थापना, प्रत्येक जिम के चारों तरफ 1500 मिमी ऊंची धातु के बाड़ का निर्माण व उपकरणों की। स्थापना शामिल है, जो 200 वर्ग मीटर के भीतर है।


इन वार्डों में स्थित पाक हैं प्रस्तावित


1-आचार्य नरेंद्र देव वार्ड

2-महात्मा गांधी वार्ड

3-चंद्रगुप्त वार्ड

4-अश्वनीपुरम वार्ड

5-पुरूषोतम नगर वार्ड

6-काशीराम कालोनी पार्क

7-विक्रमादित्य वार्ड

8-देवकाली वार्ड

9-कौशलपुरी फेज-1

10-कौशलपुरी फेज-2


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version