Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या महाकुम्भ को लेकर दस हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की हुई व्यवस्था

महाकुम्भ को लेकर दस हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की हुई व्यवस्था

0
ayodhya samachar

◆ 24 घंटे सफाई  के लिए 2277 कर्मी व 66 पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती


◆ 30 मोबाइल टॉयलेट व गैस हीटर की हुई व्यवस्था


अयोध्या। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई है। करीब दस हजार लोगो के ठहने का इंतजाम किया गया है। नगर निगम ने पेयजल व्यवस्था के साथ जगह-जगह शौचालय व प्रकाश की व्यवस्था किया है। सफाई के लिए दो हजार सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी।

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या बस अड्डे के समीप तीन हजार, रैन बसेरों में 600, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तीन हजार, निषादराज आश्रय स्थल पर सात सौ, रामकथा पार्क के निकट आश्रय गृह पर पांच सौ, सतरंगी पुल के नीचे रामघाट हाल्ट पर छह सौ, रायबरेली रोड स्थित कल्याण मंडल पर तीन सौ, अमानीगंज जलकल के सामने एमएलसीपी पार्किंग स्थल पर 350, जोनल कार्यालय आशिफबाग में तीन सौ, साकेत सदन में तीन सौ लोगो के रुकने की व्यवस्था की गई है।

अयोध्या धाम क्षेत्र में 24 घंटे सफाई  के लिए 2277 कर्मी व 66 पर्यवेक्षकों की तैनाती किया गया है। इसके अलावा 5 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, 4 लिटर पिकर, घाटों की बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर आदि संसाधनों को सम्मिलित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन व बेहतर साफ-सफाई के लिए 86 वाहनों की व्यवस्था करायी गयी है। प्रमुख कार्यक्रम स्थल रामपैड़ी, रामकथा पार्क व घाट सहित समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या धाम के सभी क्षेत्रों में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों के अतिरिक्त प्रसाधन के लिए प्रमुख स्थलों पर केयर टेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।

अयोध्या धाम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र समेत अन्य स्थानों में 40 स्थायी शौचालयों में उपलब्ध 487 सीटों के अतिरिक्त 38 स्थलों को चिह्नित कर 638 सीट के अस्थायी शौचालय की स्थापना कराई गई है। कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक 10 सीट पर एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है। वाह्य क्षेत्रों, पार्किंग होल्डिंग एरिया में 34 मोबाइल टॉयलेट (196 सीट) के माध्यम से शौचालय की व्यवस्था की गयी हैं। सभी शौचालयों पर हैंडवॉश, मिरर आदि की व्यवस्था की गयी है। अस्थायी शौचालयों के नियमित देखरेख के लिए एक केयरटेकर व समस्त मोबाइल टॉयलेट पर एक-एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में पॉलीथीन निषिद्ध क्षेत्र के साथ प्रवर्तन कार्य एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। यहां आईईसी टीम द्वारा येलो, रेड स्पॉट्स एवं जीवीपी को निरंतर चिह्नित करने के साथ-साथ आम जनमानस से उसे साफ़ रखने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। स्प्रिंकलर के माध्यम से निरंतर डस्ट कंट्रोल किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में में निराश्रित गोवंशों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु तीन टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम के कर्मचारी रामपथ व धर्मपथ, भक्तिपथ मार्ग पर आवश्यकतानुसार जगहों पर छुट्टा जानवरों के रोकथाम का कार्य करेंगे। राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पब्लिक एड्रेस सिस्टम व वेरिएबल मैसेजिंग सिस्टम के माध्यम से स्वछता, पॉलिथीन प्रतिबंध, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था के लिए जागरूक किया जायेगा।

  अयोध्या धाम के अनेक स्थलों पर म्यूरल आर्ट, फूलों व विद्युत सजावट भी रहेगी। अयोध्या धाम के समस्त प्रवेश द्वार व नगर के मुख्य चौराहे, सरयू घाट व अन्य घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सजावट की जाएगी। मेले के दौरान नगर निगम 50 गैस हीटर के इंतजाम कर रहा है। अयोध्या धाम व कैंट के सार्वजनिक स्थलों पर 28, पार्किंग स्थल पर 12, रैन बसेरे में सात व आश्रय स्थल पर तीन गैस हीटर के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं होगी। अयोध्या नगर निगम यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ जैसा आभास कराएगा। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जगह-जगह गैस हीटर, शौचालय के इंतजाम हैं। पेयजल के लिए भी नगर में 1100 से अधिक टैब लगे हुए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version