◆ जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
अयोध्या। मिल्कीपुर उपचनुव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अध्ययन करते हुये उसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा जनसभा, रैली अन्य प्रचार वाहन व सामाग्रियों को गठित समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान करने के पश्चात ही सम्पादित व प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित ध्वनि में ही प्रयोग में लाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा यदि किसी अपराधिक पृष्ठभूमि प्रत्याशी को नामित किया जाता है तो उसको अपना पूर्ण विवरण नामांकन पत्र में प्रस्तुत करने के साथ साथ उसका प्रकाशन 03 बार निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा मतदेय स्थल से 200 मीटर के अंदर अपना कार्यालय बनाने की अनुमति प्रदान नही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को सामाग्रियों की निर्धारित दरों की सूची, मतदान सम्बंधित सूची व अन्य आवश्यक विषयवस्तु को समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में मिल्कीपुर उपचुनाव का नामांकन कक्ष बनाया जायेगा, जिसमें निर्धारित व्यक्तियों को ही नामांकन के समय प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती है। उप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। यदि किसी दल/प्रत्याशी को कोई शिकायत है तो वह आनलाइन/व्यक्तिगत रूप से भी दर्ज करा सकता है जिस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।