अयोध्या। आवागमन का रास्ता क्षतिग्रस्त होने और घरों का गंदा पानी एवं कीचड़ संपर्क मार्ग पर भरा होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड बीकापुर अंतर्गत माझा सोनौरा ग्राम पंचायत के माझा गांव में इंटरलॉकिंग खड़ंजा मार्ग पर काफी दूर तक जगह-जगह कीचड़ युक्त गंदा पानी का जल भराव हो गया है। जिससे ग्रामीणों को कीचड़ युक्त पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ संपर्क मार्ग के किनारे बनाई गई जल निकासी की नाली मिट्टी कूड़ा से भर गयी है। जिससे जल बहाव अवरुद्ध हो गया है। कीचड़ में गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारियों से संपर्क मार्ग और जल निकासी की नाली दुरुस्त करने की मांग कई बार की गई। लेकिन कोई पहल नहीं हुई। काफी समय से समस्या बनी हुई है। संपर्क मार्ग पर हर समय कीचड़ और गंदा पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग और नाली के दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने पर निर्माण कराया जाएगा।