◆ योजना के अर्न्तगत छात्रों को दी जाती है निःशुल्क कोचिंग
अयोध्या । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑफ लाइन पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया निःशुल्क कोचिंग हेतु आफलाइन पंजीकरण 7 जून से 21 जून तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र विकास भवन स्थित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी में संदीप कुमार श्रीवास्तव कोर्स को-आर्डिनेटर (9415348995, 8840070306) व राजकीय इंटर कालेज फतेहगंज अयोध्या स्थित अभ्युदय पुस्तकालय से प्राप्त किये जा सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए उक्त मोबाइल नम्बर पर कार्यालय अवधि में 10 बजे पूर्वान्ह से 5 बजे अपरान्ह तक सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आवेदन के लिए जेईई व नीट हेतु कक्षा 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे। यूपीएससी/यूपीपीएससी (सिविल सेवा) की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।