अयोध्या । सेवायोजन विभाग की तरफ से राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 4 कम्पनियां शामिल हुईं। इस मेले के माध्यम से 69 युवाओं को रोजगार मिला। रोजगार मेलों में अयोध्या के 105 युवाओं को जून माह के पहले सत्र में नौकरी मिली।
रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें 4 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 105 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 69 युवाओं का चयन किया गया। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 12, होली हर्ब में 23 ,बसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लिमिटेड में 10 , टम्बल ड्राई -24 लोगों का चयन किया।
सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण ने बताया कि अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन और रोजगार को लेकर शत- प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है। सेवायोजन की तरफ से अब इससे एक कदम आगे बढ़कर सभी विभागों के लिए रोजगार हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं। वृहद रोजगार मेले के जरिये अयोध्या में बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण ने बताया कि रोजगार हेल्प डेस्क बनाकर संबंधित विभाग की ओर से रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण व अप्रेंटिस से इससे जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू हो रही है ।