Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में चुस्त-दुरूस्त रखी जाए सफाई व्यवस्था – महापौर

जन्मोत्सव कार्यक्रम में चुस्त-दुरूस्त रखी जाए सफाई व्यवस्था – महापौर

0

◆ 12 जून से 22 जून तक चलेगा महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव कार्यक्रम


◆ देश भर से साधू-संत व वीवीआईपी जन्मोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत


अयोध्या। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी का जन्मोत्सव 12 जून से प्रारम्भ हो गया है। दस दिवसीय कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित देश के कई वीवीआईपी भाग लेंगे। जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर नगर निगम भी तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने महंत कमल नयन दास, नगर आयुक्त संतोष शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मणिरामदास जी की छावनी में बैठक की। बैठक में महापौर ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

                  महापौर ने कहा कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान देश भर से साधू-संत, वीवीआई सहित कई राज्यों के सीएम अयोध्या आएंगे। इस सब को लेकर सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मीयों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर की जाए। जगह-जगह कूड़े के डिब्बे रखवा दिए जाए। जिससे कूड़ा इधर-उधर न बिखरे। कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले मार्गो पर चूना का छिड़काव कराया जाए। नालियों की सफाई के साथ फागिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड लगवाए जाएं। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाए। पानी के टैंकर की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रखी जाए। मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए तथा उसकी नियमित सफाई की जाए।

                  बैठक में अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, बागीश शुक्ला, अनिल सिंह, जलकल के अधिशाषी अभियन्ता सहित नगर निगम के अधिकारी व कार्यक्रम से जुडे़ लोग उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version