◆ नए साल में नई ऊर्जा के साथ पार्टी और संगठन को मजबूती दें कार्यकर्ता – पवन पाण्डेय
अयोध्या। सपा कार्यालय पर नववर्ष पर महानगर कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि नए साल में नई ऊर्जा के साथ पार्टी और संगठन को मजबूती देते हुए सभी कार्यकर्ता और नेता अभी से 2027 की तैयारी में जुट जाएं। जनता श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस नए साल में हम सबको ये संकल्प लेना है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने उसके लिए अभी से सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारियों को बूथ स्तर पर काम करना होगा और सभी वरिष्ठ नेतागण को उनका सहयोग करना होगा। ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार रही है उसी डर से वो चुनाव नहीं करा रही है। प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जनता त्रस्त है और अखिलेश यादव के कार्यकाल की योजनाओं को याद कर रही है।
इस मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव, रियाज अहमद, सूरज वर्मा, राकेश पांडे, संजय सिंह, राम अचल यादव, रक्षा राम यादव, भानु प्रताप सिंह,बलराम मौर्या, हाजी असद, सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अजय यादव, ऋतुराज सिंह, सुरेंद्र यादव, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।