जलालपुर, अंबेडकर नगर। विद्युतीकरण कार्य करने ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे मजदूरों के ऊपर अचानक हाई टेंशन वोल्टेज का तार गिरने से एक युवक जहां नहर में जा गिरा वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया तथा नहर में डूबे युवक की खोज दिन के लिए तलाश जारी कर दिया। जो घंटे भर तलाश के बाद समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सका । जलालपुर से कासिमपुर कर्बला विद्युत उपकेंद्र जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लगभग आधा दर्जन मजदूर सभी कर्बला बाजार में शारदा सहायक नहर की पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चाय पीने चले गए परंतु ट्रॉली पर विकास पुत्र पप्पू 19 वर्ष विकास पुत्र बालवीर उम्र 20 वर्ष मौजूद रहे । ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज के तार अचानक टूटकर विकास पुत्र बालवीर के सर पर गिर गया जान बचाने के लिए नहर में कूद गया वहीं दूसरा विकास पुत्र पप्पू ट्राली से कूद गया जिससे उसको गंभीर चोटे आई वहीं विकास पुत्र बलवीर का पता नहीं चल पा रहा है यह सभी मुरादाबाद जनपद के निवासी हैं घायल विकास का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में चल रहा है मौजूद बाजार वासियों ने पुलिस को सूचना दिया युवक को खोजने का प्रयास किया परंतु घंटे भर प्रयास के बावजूद भी मिल नहीं सका समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है इस मौके पर जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।