Home News बड़ा भक्त माल में योगी पहनाएंगे युगल सरकार को सवा किलो सोने...

बड़ा भक्त माल में योगी पहनाएंगे युगल सरकार को सवा किलो सोने का मुकुट

0

अयोध्या। रामनगरी बड़ा भक्तमाल मंदिर में स्थापित श्री विग्रह युगल सरकार श्री सीताराम जी जी लगभग सवा किलो सोने का मुकुट, किरीट व कुण्डल अर्पित किया जाएगा। 24 नवंबर अभिजीत मुर्हुत में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतो की उपस्थिति में मुकुट भगवान को पहनाएगें। रामघाट स्थित बड़ा भक्तमाल मंदिर में पूर्वाचार्य स्वामी राम शरण दास जी 49 वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम चल रहा है। जिसका समापन शुक्रवार को है।

मंदिर के महंत अवधेश दास जी महाराज ने बताया कि मंदिर के भक्तों एवं मंदिर के सहयोग से यह सोने का मुकुट बनवाया गया है। यह मुकुट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से बड़ा भक्तमाल मंदिर में विराजमान युगल सरकार (श्री सीताराम जी) को धारण कराएंगे। उनके आगमन से पूर्व यहां पर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। जयपुर के कारीगरों द्वारा 4 माह के परिश्रम से लगभग सवा किलो सोने का मुकुट, छत्र और आभूषण बनवाए गए हैं। मंदिर परिसर मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 24 नंबर को समापन होगा। वही मंदिर के भक्तों द्वारा छप्पन भोग और फूल झांकी सजाई जा रही है। इस दौरान संतों से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version