Home News पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने किया यातायात डायवर्जन

पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने किया यातायात डायवर्जन

0

अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा पर्व को लेकर प्रशासन ने यातायात डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन 22 नवम्बर की दोपहर 2 बजे से 23 नवम्बर को 9 बजे तक लागू रहेगा। डायवर्जन के अनुसार
1. अयोध्या शहर क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेनीगंज तिराहे तक आयेंगे ।
2. बेनीगंज चौराहे से जलपा चौराहा (उदया चौराहा) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
3. बूथ नं0 4 तिवारी का पुरवा से साथी तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिक्रमा की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
4. दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे / विद्याकुण्ड की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5. लकड़मण्डी चौराहा एवं दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे ।
6. बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
7. महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
8. देवकाली से साकेतपुरी कट परिक्रमा मार्ग की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
9. साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

पंचकोसी परिक्रमा में आने श्रद्धालुगण अपने वाहन को निम्न पार्किंग स्थल में वाहन को पार्क करेंगे।


गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग-


1. नया रोडवेज हाई-वे (भारी वाहन)
2. साकेत पुल के बाये खाली मैदान (भारी वाहन / चार पहिया)
3. बैकुण्ठ धाम के दाहिने खाली मैदान ( भारी वाहन / चार पहिया)
4. फटिकशिला आश्रम के बगल पार्किग – ( चार पहिया)
5. साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे ( दो पहिया)


लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनो की पार्किंग –


1. मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया / चार पहिया)
2. साकेत पुल के बाये पर्यटन विभाग की पार्किंग (बस / चार पहिया)
3. सूर्या पैलस के बगल खाली मैदान पार्किंग (बस / चार पहिया)
4. नया रोडवेज के सामने बनवारी का पुरवा पार्किंग (बस / चार पहिया)


अयोध्या कैण्ट शहर की तरफ से जाने वाले वाहनों की पार्किंग-


1. आर0टी0ओ0 प्रशिक्षण केन्द्र का खाली मैदान उदया चौराहा ( दो पहिया)
2. आई0टी0आई बेनीगंज का परिसर पार्किंग । ( दो पहिया)
3. उदया चौराहा के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय परिसर पार्किंग


परिक्रमा में ड्यूटीरत अधि० / कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग-


1. सतरंगी पुल के बगल खाली स्थान
2. रामकथा पार्क के सामने कच्ची पार्किग
3. रामकथा पार्क के सामने पक्की पार्किग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version