अयोध्या। प्रयागराज में 15 से 18 मई तक आयोजित चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में जिला राइफल क्लब अयोध्या के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अयोध्या का मान बढ़ाया। सीनियर मैन केटेगरी में यश पाठक पुत्र शरद पाठक बाबा, उमंग पाठक पुत्र नरेंद्र पाठक, श्रेयांस सिंह, सब यूथ केटेगरी मे सिद्धार्थ, राजवीर महिलाओं मे सरिता वर्मा, ज्योत्सना एवं एडीएम प्रशासन अयोध्या अनिरुद्ध सिंह ने अच्छा प्रदर्शन कर सर्वाधिक अंक हासिल किया। कोच शनि वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे जिला राइफल क्लब के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, सभी खिलाड़ी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता मे क्वालिफाई हो गए हैं। खिलाड़ियों ने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कोच शनि वर्मा को दिया। मौके पर भारतीय शूटिंग कोच दीपक दुबे ने खिलाड़ियों को बधाई दिया।