Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हनुमानगढ़ी में बने भव्य ‘हनुमत कथा मंडपम’ का 23 मई को होगा...

हनुमानगढ़ी में बने भव्य ‘हनुमत कथा मंडपम’ का 23 मई को होगा लोकार्पण

0

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) अयोध्या दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन का समय प्रातः 11:25 बजे निर्धारित है। सबसे पहले वे श्रीरामलला के दर्शन करेंगे, जिसके उपरांत वे हनुमानगढ़ी परिसर में निर्मित हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम करीब दो घंटे चलेगा और इसके पश्चात दोपहर 1:25 बजे वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

हनुमानगढ़ी क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उद्घाटन समारोह को लेकर संत समाज और प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। इस आयोजन में हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास जी सहित चारों पट्टियों—सागरिया, उज्जैनिया, बसंतिया एवं हरिद्वारी के महंत एवं पंच शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय व्यापारी, पंडा समाज, भाजपा पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और अयोध्यावासियों को आमंत्रित किया गया है।


वैदिक रीति से होगा मंडपम का उद्घाटन



हनुमानगढ़ी के संत संजय दास ने जानकारी दी कि श्रृंगार घाट बैरियर से लेकर मंडपम तक मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा। शिलापट के अनावरण और फीता काटने के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोकार्पण की रस्में निभाई जाएंगी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या शीर्ष पर है।


आध्यात्मिक गरिमा से युक्त भव्य मंडपम


मंडपम 17,000 वर्ग फीट में फैला है, जिसमें एक साथ 5,000 श्रद्धालु कथा व सत्संग का आनंद ले सकेंगे। उत्तरी और दक्षिणी छोर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जबकि प्रवेश द्वार पर हनुमंत लला की आकर्षक प्रतिमा शोभा बढ़ा रही है। ग्रेनाइट पत्थरों से निर्मित यह सभा मंडप आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। 1,000 वर्ग फीट का मंच, रामदरबार की झलक, और दीवारों पर उकेरी गई रामकथा की झांकियां इसे विशिष्ट बनाती हैं। इसके साथ ही 16 कमरों वाला एक सुव्यवस्थित अतिथि गृह भी निर्मित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version