अयोध्या। श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा पूजित अक्षत वितरण के लिए रविवार को वितरण समिति के संयोजकों को भवदीय पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अक्षत कलश सौंपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व अध्यक्षता राजकुमार दास ने किया।
एक जनवरी से 15 जनवरी के मध्य आरएसएस व इसके अनुशांगिक संगठनों के कार्यकताओं के द्वारा घर-घर अक्षत वितरित किया जाएगा। संघ के द्वारा महानगर को 15 नगरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक नगर का एक संयोजक नियुक्त किया गया है। जिसकी देख-रेख में कार्यकर्ता घर-घर जा कर पूजित अक्षत का वितरण करेंगे।
कार्यक्रम में चंपत राय ने श्री राम जन्मभूमि के इतिहास से लेकर वर्तमान स्थिति तक के बारे में बताया। न्यायालय में कितना लंबा विवाद चला तथा न्यायालय के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट के गठन से लेकर वर्तमान स्थिति के बारे में बताया।
कार्यक्रम में वैदेही बल्लभ शरण जी, राम दास जी, जय राम दास व प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज , ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विभिन्न धार्मिक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।