मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि के तहत जहां किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा विभाग को दस्तावेज न जमा करने पर मिल्कीपुर में लगभग 15 सौ किसान लाभ से वंचित हो सकतें हैं।
मिल्कीपुर तहसील की सभी ग्राम पंचायत में किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना के तहत विभाग में पंजीकृत सभी किसानों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य कृषि विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। जिससे सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ समय से मिल सके। सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय ने बताया कि मिल्कीपुर में किसानों की लापरवाही के चलते विभाग में पंजीकृत लगभग 15 सौ किसान का सत्यापन संबंधित दस्तावेज कृषि विभाग को न मिलने से सत्यापन नहीं हो पाया है। सत्यापन के लिए विभाग में पंजीकृत किसान लेखपाल द्वारा सत्यापित प्रधानमंत्री सम्मान निधि घोषणा पत्र, आधार कार्ड, तहसील की खतौनी, राशन कार्ड सहित मृत्यु प्रमाण पत्र किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर पर अविलंब जमा करा दें। जिससे योजना का लाभ सभी किसानों को मिल सके। जिस किसान द्वारा विभाग में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दस्तावेज नहीं जमा किया जाएगा उसे किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा।