Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या वशिष्ठ कुंज फेज-1 आवासीय योजना हुई लांच, जाने कैसे करें आवेदन

वशिष्ठ कुंज फेज-1 आवासीय योजना हुई लांच, जाने कैसे करें आवेदन

0

अयोध्या। विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाने वाली वशिष्ठ कुंज फेज-1 आवासीय योजना को मंडलायुक्त गौरव दयाल, आई जोन प्रवीण कुमार एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने लांच किया। कालोनी को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा।


योजना में 600 आवासीय भूखंड़ों के लिए ऑनलाइन कर सकते है आवेदन


 वशिष्ठ कुंज फेज-1 आवासीय योजना में विभिन्न श्रेणी के कुल 600 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाना है। आवंटन के लिए आवेदक प्राधिकरण की वेबसाइट https://vashishtkunj.ayodhyada.in/ पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक-09.12.2024 से 08.01.2025 तक कर सकते है। योजना में आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। वशिष्ठ कुंज योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी एवं वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया।


वशिष्ठ कुंज में होगी कई सुविधाएं


मण्डलायुक्त ने बताया कि वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना अयोध्या-लखनऊ पर फिरोजपुर उपरहार में स्थित है। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर परिसर से 20 कि0मी0, एयरपोर्ट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 12 कि०मी० दूरी पर स्थित है। वशिष्ठकुंज आवासीय अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर प्रस्तावित भव्य श्री राम प्रवेश द्वार एवं 05 हेक्टेयर भू-भाग पर बनाये जाने वाले टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर से सन्निकट है। योजना में 18 मी0, 24 मी0 एवं 30 मी0 चौड़ी सड़को का प्राविधान किया गया है। एस.टी.पी., विद्युत सब्सटेशन, पार्क, नियमित जलापूर्ति, अस्पताल, स्कूल, पुलिस चौकी, कम्यूनिटी सेंटर, कॉमर्शियल शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल एवं ग्रुप हाउसिंग इत्यादि का प्रविधान भी किया गया है।


ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी के भूखंड होंगे उपलब्ध


उन्होंने बताया कि योजना में ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी के भूखण्ड को सम्मिलित किया गया है। ईडब्लूएस श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 36 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य 10.49 लाख, एलआईजी श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 50 वर्ग मी0 से 60 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य 15.76 लाख से 18.91 लाख, एमआईजी श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 75 वर्ग मी0 से 112 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य 24.24 लाख से 36.36 लाख एवं एचआईजी श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 162 वर्ग मी० से 200 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य 52.35 लाख से 64.64 लाख तक है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत आरक्षण संबंधी शासनादेशों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग दिया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें। आवेदनकर्ता को 1000 रूपये आवेदन शुल्क (नॉन रिफण्डेबल) तथा भूखण्ड के अनुमानित मूल्य का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग हेतु तथा 05 प्रतिशत आरक्षित वर्ग हेतु देय होगा। इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version