अयोध्या। मनरेगा मजदूर संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मजिस्ट्रेट को सौपा। मनरेगा मजदूर संघ के जिला महासचिव गुरुशरन ने बताया कि जो मनरेगा एक्ट जो सरकार ने दिया है सरकार ने सुविधा दिया है वह सब सुविधाएं दिया जाए जो मजदूरी मिल रही है। वह बहुत कम है। जो मजदूरी 200 मिल रही है। उसको 400 किया जाए। मजदूरों को 200 दिन काम दिया जाए अगर मजदूरी 400 मिल जाएगी तो उनके परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो जाएगा। 2 फरवरी को यूको गार्डन आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया था। लेकिन उसे पर अभी तक कोई सुनवाई न होने के कारण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरूवार से गाजीपुर में भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। मनरेगा मजदूर संघ द्वारा सभी जनपदों में आंदोलन किया जा रहा है।
मौके पर जिला अध्यक्ष बैजनाथ गोस्वामी, बब्बन, विनय पांडे, सुनील कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, रंजीत वर्मा, रेखा, गीता, विजय कुमार, निशा, मुन्नी देवी, शिवराम शंकर विश्राम, विंधेश्वरी बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।