◆ अयोध्या का विकास गरिमा और महिमा के अनुरूप – चंद्र प्रकाश
अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा के दौरान उदया सेवा संस्थान के द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। सेवा शिविर में परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल, चिकित्सा एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी।
उदया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला के दिव्य भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण इस बार परिक्रमार्थियों में बहुत उत्साह है। परिक्रमार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। प्रसाशन द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा की व्यवस्था की गई है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी है। अयोध्या का उसकी महिमा और गरिमा के अनुसार विकास किया जा रहा है। अयोध्या पहुंचने पर ही श्रद्धालु को यहां की अध्यात्मिकता की झलक दिखाई देगी। अगल बगल के धार्मिक व पौराणिक महत्व के स्थानों का विकास करके अयोध्या को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सेवा शिविर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जिवेन्द्र सिंह, उपेंद्र शर्मा, ऋषि कपूर, सिद्धार्थ शंकर तिवारी, सौरभ गौर आदि समस्त शिक्षक उपस्थित थे।