अयोध्या। श्रीलंका में हुई टेनिस बॉल महिला क्रिकेट अंर्तराष्ट्रीय सीरीज जीत कर देश का नाम रोशन करने वाली टीम की कप्तान नीलम निषाद की सहायता के लिये अयोध्या निवासी गायक मुनि रमन मदद के लिए आगे आए है।
तीन दिसंबर से भूटान में अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होनी है। जिसके लिए टीम की कप्तान नीलम निषाद, तृप्ति व अदबिया बानो के साथ लगभग 7 खिलाड़ियों को जाना है। जिसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 30 हजार की व्यवस्था स्वयं करनी है। श्रीलंका में आयोजित हुई सीरीज में भी जाने के लिए खिलाड़ियों के परिजनों ने 40 हजार की व्यवस्था की थी। अन्य खर्च एसोसिएशन ने किया था। भूटान में आयेजित सीरीज में जाने हेतु 30 हजार की व्यवस्था प्रत्येक खिलाड़ी को करनी है। कुछ खिलाडियों के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही है। जिस कारण इस व्यवस्था को पूर्ण करने में दिक्कत थी। जिसकी जानकारी होने पर अयोध्या शहर के मूल निवासी गायक मुनि रमन ने अपने मित्रों अमित श्रीवास्वत, मंदीप यादव व अन्य सहयोगियों से सामंजस्य बनाकर टीम की कप्तान को खर्च का लगभग 70 प्रतिशत धनराशि की मदद की है।
मुनि रमन ने बताया कि जानकारी प्राप्त होने पर अपने तथा सहयोगियों के द्वारा जो धनराशि प्राप्त हुई उसे परिवार तक पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि नीलम, तृप्ति व अदबिया बानो व अन्य खिलाडियों के लिए की अधिक से अधिक आर्थिक योगदान देने का प्रयास करेंगे जिससे हमारे जिले की लड़कियाँ देश का नाम रोशन करने में कोई बाधा ना आये।